यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है और आप उसको इन्टरनेट पर फॉलो करने के लिए फेसबुक लाइक बॉक्स बनाना चाहते हो तो आप निचे दिए स्टेप अनुसार फेसबुक लाइक बॉक्स अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर दिखाने का कोड हाशिल कर सकते हो.
इसके लिए आपके पास फेसबुक में अकाउंट होना चाहिए. यदि फेसबुक में अकाउंट नहीं है तो यहाँ क्लिक करके फेसबुक में अकाउंट बना ले. फेसबुक में अकाउंट बनाने के बाद create page पे क्लिक करके अपना फेसबुक पेज बना ले.
अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर फेसबुक लाइक बॉक्स दिखाने का तरीका:-
- यहाँ पर क्लिक करें. आपको नीचे दिए फोटो की तरह एक फॉर्म दिखेगा.
- बॉक्स में अपने पेज का एड्रेस भरें. ex -https://www.facebook.com/merahindiblog2013.blogspotcom
- Stream बॉक्स के selection को हटा दे.
- Get code बटन पे क्लिक करें.
- एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आपको 2 कोड दिखाई देंगे. पहले कोड को कॉपी करके अपनी वेबसाइट के HTML में या ब्लॉग पर edit html में जाकर <body> tag के तुरंत बाद पेस्ट करें.
- दुसरे नंबर वाले कोड को अपनी वेबसाइट के HTML में वहाँ पेस्ट करें जहा आप फेसबुक लाइक बॉक्स दिखाना चाहते हो. ब्लॉग में दिखाने के लिए इस कोड को गैजेट में पेस्ट करें. HTML सेव करें. अपने ब्लॉग / वेबसाइट को रेफ्रेस करें और देखें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें