दोस्तों आज का दौर महंगाई का दौर है लेकिन कुछ लोग इस महंगाई के नाम का कुछ ज्यादा ही फायदा उठा रहें है। वो अपने प्रोडक्ट मनचाहॅ मूल्य पर बेच रहे है। इसलिए सोचा कि इंटरनेट पर कोई ऐसी वेबसाइट खोज कि जाएं जो हमें निर्धारित मूल्यों कि जानकारी दे सके।
और यदि ऐसे में दवाइयों कि बात कि जाए तो महंगाई के नाम पर होंश उड़ जाते है। इंटरनेट पर सर्च करते हुए एक ऐसी वेबसाइट का लिंक मिला जिस से हम दवाइयों के निर्धारित मूल्य कि जानकारी ले सकते है। मैंने इसमें कुछ दवाइयों के नाम डालकर सर्च भी किया। यहाँ पर मेरे द्वारा सर्च कि गई दवाइयों के निर्धारित मूल्य दिखाए गए। हम यहाँ पर दवाइयों का निर्धारित मूल्य जानकर दवाइयों कि दुकान पर होने वाली लूट से बच सकते है। क्योंकि दवाइयों कि दुकान से हमें दवाइयों पर लिखे MRP पर दवाइयां मिलती है यह MRP गलत भी हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें