ब्लॉग बनाने का तरीका बहुत आसान है और यह मुफ्त भी है आप ब्लॉग बनाकर अपने विचार पब्लिक, अपने दोस्तों, अपने रिश्तेदारों, या अपने प्रसंशको तक पहुंचा सकते हो और इसके साथ आप कुछ पैसा भी कमा सकते हो. पैसा कमाने की जानकारी का पोस्ट आप मेरे ब्लॉग पर पढ़ चुके हो यदि नहीं तो पढ़ सकते हो.
आइये हम यहाँ पर फ्री ब्लॉग बनाने के तरीके पर बात करते है. ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास gmail का अकाउंट होना जरुरी है यदि आपके पास gmail का अकाउंट नहीं है तो पहले आप यहाँ क्लिक करकेgmail में अकाउंट बनाए। फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका:-
- open करे www.blogger.com
- अपनी gmail id और पासवर्ड डाले।
- Login पे क्लिक करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें