गुरुवार, 13 मार्च 2014

हिंदी कराओके Hindi Karaoke


यदि आप हिन्दी कराओके गाने के शौकीन है तो आइये मै आपको कुछ ऐसी जानकारी देता हूं जिसके जरिए आप यह अपना शौक पूरा कर सकते है।

सामान्यत: हम इसके लिए क्या करते हैं

हम कराओके गाने के लिए बाजार में कराओके सीडी, कराओके सिस्टम आदि खरीदते है जो पायरेटेड सीडी तो सस्ती दरों पर उपलब्ध हो जाती है पर करोओके म्यूजिक सिस्टम काफी महगें होते है, जो कि हमारे बस की बात नहीं होती, और यदि कराओके सीडी मिल भी जाती है तो यदि हमे गाने की समझ अथवा प्रोफेष्नल सिंगर नहीं हैं तो भलीं भाति गा नहीं सकते।

तो आइये जाने ! आखिर कैसे करें हम अपना ये शौक पूरा !


हिंदी कराओके हिंदी लिरिक्स के साथ


इस यू-टयूब चेनल पर आपको कर्इ सारे गाने गुनगुनाने का मौका मिलेगा।

इतना ही नहीं मै आपके लिए बहुत जल्द कर्इ और वेबसाटस और यू-टयूब चेनल बताउंगा जिसके जरिये आप यह शौक बखूबी पूरा कर सकते हैं और इसके साथ साथ गाते गाते कैसे अपनी आवाज इको एवं कर्इ प्रभावों के साथ कैसे रिकार्ड कर सकते हैं, वह भी आपसे शेयर करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें