गुरुवार, 13 मार्च 2014

'फेसबुक एप्लिकेशन से करिये अब फ्री फोन कॉल' - Hindi

नई दिल्ली: अपनी मैसेंजर सेवा में एक और फीचर शामिल करते हुए फेसबुक ने एक बड़ा धमाका किया है. जी हां, फेसबुक ने अब अपने सोशल मैसेजिंग एप्लिकेशन में फ्री फोन कॉलिंग की सर्विस शुरु की है.

वीबर, लाइन, वी-चैट जैसे फ्री फोन कॉलिंग एप्लिकेशन्स को टक्कर देने के लिए अब फेसबुक भी मैदान में आ गया है.

फेसबुक मैसेंजर पहले ही चैट, फोटो और वॉयस मैसेज शेयरिंग की शानदार सुविधा से बहुत कम समय में पहले ही लोकप्रिय हो चुका है. उम्मीद है कि फ्री फोन वॉयस कॉलिंग की सुविधा का यूजर जमकर लुत्फ उठाएंगे.

फेसबुक की फ्री फोन कॉलिंग सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर इस्तेमाल की जा सकती है. फेसबुक की फ्री कॉलिंग के लिए रिसीवर और कॉलर दोनों के पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है. फेसबुक मैसेंजर के चैट में जाकर अपनी फ्रेंड इंफो में जाकर फ्री कॉल के ऑप्शन पर टच करके कॉलिंग की जा सकती है.


इससे पहले भी कई ऐसे एप्लिकेशन हैं जो फ्री फोन कॉलिंग की सुविधा देते हैं. इनमें वीबर, वी-चैट, और लाइन पहले से काफी लोकप्रिय हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें