रविवार, 16 मार्च 2014

Kya hindi website paise kamaa sakti hai. क्या हिंदी वेबसाइट से पैसे कमाए जा सकते हैं? Can earn money from Hindi website?

पिछले दिनों में इन्टरनेट की दुनिया में कई हिंदी वेबसाइट और फोरम आये और उससे भी ज्यादा बंद हो गए। अधिकतर फोरम और वेबसाइट का मुख्य उद्देश्यपैसे कमाना था, पैसे नहीं बने और वो बंद हो गए।
मित्रो पहले हम लोग यह जान ले इन्टरनेट से पैसे कैसे बनते हैं?

अगर आपके पास कोई product हो और उसे आप इन्टरनेट के जरिये बेचे, प्रोडक्ट आपके अपने भी हो सकते या थर्ड पार्टी के भी। जैसे माइक्रोसॉफ्ट अपने वेबसाइट पर अपना windows OS बेचता है। Flipkart अपने वेबसाइट पर कई तरह के प्रोडक्ट बेचते हैं। इसको अंग्रेजी में इ-कॉमर्स कहते हैं। Content से भरे हुए वेबसाइट जैसे समाचार पत्र और प्रसिद्ध ब्लॉग भी विज्ञापन द्वारा पैसे कमाते हैं. लेकिन विज्ञापन से पैसे तभी कमाए जा सकते है जब वेबसाइट पर रोज़ हजारों की संख्या में यूजर आये।


चलिए सबसे पहले google adsense और हिंदी वेबसाइट के बारे में बात करते हैं। गूगल adsense कर प्रयोग हिंदी वेबसाइट और Adult वेबसाइट पर नहीं कर सकते हैं, अगर आप अपने वेबसाइट पर टोरेंट, फ्री डाउनलोड mp3 डाउनलोड के लिंक देते है तो आप गूगल adsense का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।यह गूगल policies के खिलाफ है। अधिक जानकारी के लिए यह पेज देखे।

http://support.google.com/adsense/bin/answer.py?hl=en&answer=9727


हिंदी वेबसाइट बनाकर आप adsense से पैसे नहीं कमा सकते। हाँ अगर हिंदी वेबसाइट चलाने का मकसद हिंदी की सेवा करना है और इसे इन्टरनेट पर एक लोकप्रिय भाषा का दर्जा दिलवाना है तो यह कार्य जरुर करिए, इसकी हिंदी को काफी जरुरत है। लेकिन मन में कभी पैसे की लालसा ना रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें