.jpg)
जायेंगे.जो की वीडियोज की शक्ल में होंगे.और इनकी सबसे बड़ी ख़ास बात ये है की ये सब हिंदी ,उर्दू भाषा में होंगे.इन उर्दू हिंदी वीडियोज को देख देख कर कोई भी कंप्यूटर कोर्सेज आसानी से कर सकता है.ये सब फ्री हैं.आप इन वीडियोज को भी इंटरनेट से डाऊनलोड कर सकते हैं.और ऑनलाइन देख देख कर भी तालीम हासिल कर सकते हैं.मेरे ख़याल से ये कोशिश काफी हटकर है.और बहुत ही बेहतरीन है.इससे काफी लोग फायदा उठा सकते हैं.क्यूँ की इस महंगाई के दौर में किसी भी तरह का कंप्यूटर कोर्स करने के लिए काफी फीस खर्च करनी पड़ती है.और जो लोग ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये कंप्यूटर और अन्य तरह के कोर्सेज करना चाहते हैं,उनको ये वीडियोज कम्प्लीट मिल भी नही पाते.इसी के पेशे नज़र ये ब्लॉग काफी ज्यादा फायदे मंद साबित होगी.इसमें हर तरह के कोर्सेज के कम्प्लीट वीडियो सीरीज आपको यहीं पर मिल जाएगी.जिसे आप सीरियल वाइज देख कर आसानी से वो कोर्सेज कर सकेंगे.अभी तो इसकी शुरुआत ही है.इसके ब्लोगर का कहना है की वो इसमें हर तरह के कम्प्लीट कोर्सेज के वीडियोज को पोस्ट के जरिये लोगों तक पहुंचाएंगे.ताकि लोगों को हर तरह की ऑनलाइन एजुकेशन के वीडियोज यहीं पर मिल सकें.अगर आप भी तरह तरह के कंप्यूटर कोर्सेज फ्री में ऑनलाइन करना चाहते हैं,और घर बैठे तालीम हासिल करना चाहते हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है.आप आज ही इस ब्लॉग को ज्वाइन कर लें.और सबस्क्राइब भी कर लें.ताकि इसकी हर हर पोस्ट्स आपको इमेल्स के जरिये ही मिल जाया करेगी.और आपको पता चलता रहेगा की उन्होंने इस ब्लॉग पर आज किस कोर्स के वीडियोज को पोस्ट किया है.भारत के अलावा दुसरे देशों में रहने वालों के लिए भी ये किसी खजाने से कम नही है.उनको भी इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन कोर्सेज फ्री करने का मौका मिल जायेगा.इस तरह आप हर तरह के कोर्सेज फ्री में करके अपने समय का सही उपयोग भी कर सकते हैं.और बहुत सारा इल्म भी हासिल कर सकते हैं.मेरी आज की पोस्ट इसी ब्लॉग के नाम है.इस ब्लॉग को ''इमरान अली'' चला रहे हैं.जिनका ताल्लुक ही एज्युकेशन फील्ड से है.और वो भी अरब इमारात से हैं.
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो आप भी इस ब्लॉग को जरुर विजिट करें.और ज्वाइन करें. ऑनलाइन एज्युकेशन ब्लॉग पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें