गुरुवार, 13 नवंबर 2014

बिना फीस के ऑनलाइन पढ़ाई

एमआईटी

2001 में शुरू हुआ मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का ओपन कोर्सवेयर प्रोजेक्ट अब पूरी तरह स्थापित हो चुका है। एमआईटी के ओपन कोर्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित व नि:शुल्क कोर्स माने जाते हैं। यहां नेट पर इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज, मैनेजमेंट, हेल्थ साइंस,
आर्किटेक्चर, साहित्य, फिजिकल एजुकेशन, संगीत, विदेशी भाषा, कप्यूटर साइंस जैसे कई विषयों में लगभग 2,100 कोर्स उपलब्ध हैं। यहां लेक्चर नोट्स, वीडियो, मल्टीमीडिया, असाइनमेंट व सोल्यूशन, प्रोजेक्ट-उदाहरण, ग्रुप स्टडी व परीक्षा संबंधित बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है।

टफ्ट


एमआईटी की तरह ही टफ्ट के कोर्स भी हर किसी के लिए उपलब्ध हैं। कोर्स का चुनाव स्कूल के माध्यम से किया जाता है। जैसे स्कूल ऑफ आर्ट्स, साइंस, मेडिसिन आदि।

कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी 


यह यूनिवर्सिटी अपने ओपन लर्निग इनिशिएटिव (ओएलआई) प्रोग्राम के तहत कई फ्री ऑनलाइन कोर्स व मटीरिअॅल उपलब्ध कराती है। ओएलआई पाठ्यक्रमों को इस तरह से तैयार किया गया है कि कोई भी छात्र कॉलेज के शुरुआती लेवल पर औपचारिक निर्देशों के बिना भी संबंधित विषय के बारे में जान और सीख सके। इसके द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले विषयों में स्टेटिस्टिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, इकॉनॉमिक्स, फ्रेंच और फिजिक्स शामिल हैं।

यूसी बर्कले


यूसी बर्कले भी देश के चुनिंदा सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में शामिल है, जो वर्ष 2001 से अपने कई पाठ्यक्रमों के लाइव और ऑन-डिमांड वेबकास्ट उपलब्ध करा रहा है। यूसी बर्कले की सौ क्लासेज, जिसमें करेंट और आर्काइव्ड दोनों ही शामिल हंै, अब पॉडकास्ट और वेबकास्ट पर उपलब्ध हैं। यहां के कोर्सेज में एस्ट्रोनॉमी, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, इंजीनियरिंग, साइकोलॉजी, लीगल स्टडीज और फिलॉसफी जैसे कई विषय शामिल हैं।


कुत्टाउन यूनिवर्सिटी


कुत्टाउन यूनिवर्सिटी का स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट सेंटर वेब पर मुत बिजनेस पाठ्यक्रमों का विशाल संग्रह उपलब्ध कराता है। इसके कोर्स के विषयों में एंटरप्रेन्योरशिप, अकाउंटिंग, फाइनेंस, गवर्नमेंट, बिजनेस लॉ, मार्केटिंग और सेल्स शामिल हैं। सभी पाठ्यक्रमों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए कॉम्प्रीहेन्सिव टेक्स्ट, इंटेरेक्टिव केस स्टडीज, स्लाइड, ग्राफिक और स्ट्रीमिंग ऑडियो सहायता उपलध कराई जाती है।

यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी


यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी ओसीडब्ल्यू के माध्यम से फ्री ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराती है। यहां स्टडी ऑप्शन के रूप में एन्थ्रोपॉलॉजी से लेकर फिजिक्स और थिएटर आर्ट्स तक उपलब्ध हैं। इन कॉम्प्रीहेन्सिव टेक्स्ट आधारित पाठ्यक्रमों को जिप फाइल के रूप में डाउनलोड भी किया जा सकता है और साइट पर पढ़ा भी जा सकता है।

यूसी इरवाइन


यूसी इरवाइन एक अन्य प्रतिष्ठित पिलक यूनिवर्सिटी है, जो ओसीडब्ल्यू कॉन्सोर्टियम की सदस्य भी है। इसकी तेजी से बढ़ती हुई कोर्स लिस्ट में फाइनेंशियल प्लानिंग, ह्यूमन रिसोर्सेज, कैपिटल मार्केट और ई-मार्केटिंग शामिल हैं। इसके कोर्स मटीरिअल में सिलेबस, लेक्चर, नोट्स, असाइनमेंट और परीक्षाएं शामिल होती हैं।


स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी


स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोर्स, लेक्चर और साक्षात्कारों को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए आई ट्यून यू से हाथ मिलाया है। इन पाठ्यक्रमों को डाउनलोड कर आईपॉड, पीसी और मैक्स पर चलाया जा सकता है। साथ ही सीडी भी बनाई जा सकती है। डाउनलोडिंग नि:शुल्क है।

ओपन यूनिवर्सिटी यूके

यूके की ओपन यूनिवर्सिटी की ओपन लर्निग वेबसाइट यूनिवर्सिटी द्वारा उपलध कराए गए अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट लेवल के पाठ्यक्रम को फ्री में एक्सेस की सुविधा उपलब्ध कराती है। यहां आप कला, साहित्य, बिजनेस, एजुकेशन, आईटी और कम्प्यूटिंग, गणित व स्टेटिस्टिक्स, साइंस, हेल्थ व टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं। ै

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें