शनिवार, 13 दिसंबर 2014

बहुत ही काम के सॉफ्टवेयर

कई बार ऐसा होता है की गलती से या किसी और वजह से ऑफिस फाइल जेसे वर्ड ,एक्सेल या पॉवरपॉइंट की फाइल डिलीट हो जाती है,जोकि हमारे बहुत काम की होती है, या फिर किसी भी ड्राइव
(c,d,e,f,g ) का डेटा या फोल्डर भी डिलीट हो सकता है जिस पर हमारे काम की कोई जानकारी हो,तो हम बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद से उसे वापस रिकवर नहीं कर सकते है। तो आज मुझे एक ऐसी साईट मिली है जिस पर इस तरह के बहुत सारे सॉफ्टवेर है जो इस तरह की परेशानी में आप की बहुत ही मदद कर सकते है। ये सॉफ्टवेर छोटे भी है और बहुत ही पावरफुल भी  में तो इन्हें छोटे उस्ताद कहता हूँ। इसके अलावा आप को यहाँ हर तरह का रिकवरी सॉफ्टवेर मिल जायेगा। और हाँ ,एक बात और, यहाँ सिर्फ रिकवरी सॉफ्टवेर ही नहीं है यहाँ पर एक ऐसा सॉफ्टवेर भी है जो आप के sensetive डेटा को बिलकुल ऐसे  डिलीट कर देता है की फिर किसी भी सॉफ्टवेर के द्वारा उसे वापस प्राप्त नहीं किया जा सकता है। यहाँ से किसी भी सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना भी बहुत  आसन है और use करना भी। तो अभी इन सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें