मंगलवार, 9 जून 2015

किसी भी नंबर पर कॉल करने से पहले जाने ओनर की डिटेल

अब आप किसी भी नंबर पर कॉल करने से पहले उसके ओनर की डिटेल जान सकते हैं। फोन डायरेक्ट्री एप्लीकेशन ट्रूकॉलर ने अपनी सेवाओं इजाफा करते हुए यह सुविधा दी है। ट्रूकॉलर ने एप को ‘ट्रूडायलर’ नाम से पेश किया है।
इससें पहले यह सुविधा सिर्फ इनकमिंग कॉल्स के नंबर के लिए ही थी, लेकिन अब यह सुविधा आउट गोइंग कॉल्स के नंबरों के लिए भी जारी कर दी गई है। ट्रूडायलर कंपनी की नई तकनीक के साथ मिलकर का काम करता है। ट्रूडायलर किसी भी नंबर की जानकारी उसें डायल करने से पहले ही उपलब्ध करा देता है। इसके तहत उस नंबर के ओनर का नाम जानने के साथ-साथ उसकी प्रोफाइल फोटो भी देखी जा सकती है। ट्रूकॉलर के इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है जहां से इसे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। गौरतलब है कि स्टॉकहोम स्थित इस फर्म के एप को अब तक 200000 यूजर रोजाना ज्वाइन कर रहे हैं। भारत में इसके 40 मिलियन यूजर्स है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें