
प्राप्त जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने देश में फ्री इंटरनेट उपलब्ध करवाने के लिए व्हाइट स्पेस स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है। मीडिया रिर्पाेट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने कहा है कि व्हाइट स्पेस में उपलब्ध 200.300 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम बैंड 10 किलोमीटर तक पहुंच सकता है। जबकि वाई-फाई द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला स्पेक्ट्रम बैंड मात्र 100 मीटर की दूरी तक ही पहुंचता है। फिलहाल ये स्पेक्ट्रम सरकार और दूरदर्शन के पास हैं, जिसका इस्तेमाल तकरीबन नहीं के बराबर होता है। प्रमाणिक ने बताया कि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को दो जिलों में शुरू करने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी है। यदि इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलती है तो आने वाले समय में इससे देश की बहुत बड़ी आबादी को सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें