रविवार, 16 मार्च 2014

Aartikal likhne aur paise kamane ke liye websaaiton ki suchi. आर्टिकल लिखने और पैसे कमाने के लिए 11 साइटें 11 sites to Article writing and earn money.

हम जब भी पैसा कमाने के लिए इन्टरनेट पर पार्ट टाइम जॉब को सर्च करते है तो हमें इन्टरनेट से पैसा कमाने के बहुत से आप्शन नजर आते है जिसमे से आर्टिकल राइटिंग भी एक है.


यदि आप भी इन्टरनेट से पैसा कमाने का ये तरीका खोज रहे हो तो यह एक अच्छा विचार है. क्योंकि बहुत से लोग आर्टिकल लिखकर पैसा कमा रहें है। आर्टिकल राइटिंग के लिए आपको आर्टिकल राइटिंग की वेबसाइटों पे अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. और अपने आर्टिकल लिखने होते है फिर जब भी कोई विजिटर आपके  लिखे आर्टिकल के पेज को ओपन करता है तो आपके पेजों की पृष्ठदृश्य संख्या बढती है और जब आपकी पृष्ठदृश्य संख्या उस वेबसाइट के द्वारा निश्चित किए गए लेवल (ex 1000 पृष्ठदृश्यको पार कर लेती है तो आपके अकाउंट में आपका कमीशन जोड़ दिया जाता है. और जब आपका पैसा उस वेबसाइट द्वारा निश्चित किए गए निम्न पेआउट (ex 25 dollar) को पार कर लेता है तो आप इसे अपने Paypal आदि अकाउंट में प्राप्त कर सकते हो. इस तरह से आप पार्ट टाइम काम करके पैसा कमा सकते हो. पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब के लिए यह एक अच्छा अवसर है. पहले आप किसी एक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाए और आर्टिकल लिखकर ये जाँच ले की क्या ये काम आपके लिए फायदेमंद है या नहीं इसके बाद ही आप अन्य वेबसाइटो पे कार्य करें. क्योकि यह आपके ज्ञान और रूचि पर आधारित है. मैंने कभी किसी ऐसी साईट पर काम नहीं किया है इसलिए ये साईट आप को पेआउट करेंगी या नहीं इसके बारे में मैं कोई भी राय नहीं दे
सकता।

आर्टिकल लिखने के लिए 4 कारण हैं:-
  1.  अपनी साइट या ब्लॉग के लिए बैक लिंक डालने के लिए.
  2.  अपने वेबसाइट या ब्लॉग का गूगल पेजरैंक बढ़ाने के लिए.
  3.  अपने उत्पाद या व्यापार को ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए.
  4.  और  पैसा कमाने के लिए.
आर्टिकल लिखने के लिए आप निचे दी गई वेबसाइटों में अपना अकाउंट बना सकते हो:-
  1. http://www.realwritingjobs.com/
  2. http://www.squidoo.com/
  3. http://hubpages.com/tour/hubpages/ 
  4. http://www.xomba.com/
  5. http://www.flixya.com/
  6. http://www.bukisa.com/
  7. http://www.triond.com/
  8. http://www.helium.com/
  9. http://www.oondi.com/
  10. http://shetoldme.com/
  11. http://www.digitaljournal.com/


ये पोस्ट आपके लिए कितना फायदेमंद रहा  इस पे अपना Comment जरुर दे। धन्यवाद........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें