अगर आप इंटरनेट की दुनिया से लगाव रखते है तो यकीनन आप Google को जरुर जानते होंगे हैं, Google का नाम दुनिया की अमीर कंपनियों में मुख्य है. गूगल के बहुत उत्पाद हैं जिनमें Adsense भी शामिल है, गूगल मालदार है लेकिन उसने लोगो को भी अमीर बनाने का फैसला किया है। गूगल दुनिया की प्रसिद्ध कंपनी है जिस से लोग रातों रात अमीर हुए है।
गूगल ऐडसेंस कैसे काम करता है?
जब आप ऐडसेंस में अकाउंट बना लेते हो तो आपको अपनी वेबसाइट पे एड दिखाने के लिये एक HTML कोड मिलता है उसे अपनी वेबसाइट के पेजों पर लगा सकते हो जिससे आपकी वेबसाइट पर एडसेंस के एड दिखने शुरू हो जाते है और कोई भी विजिटर जब आपकी साईट पे लगी एड पे क्लिक करता है तो गूगल आपको एक निस्चित रकम डॉलर रूप में देता है, जो आप के ऐडसेंस खाते में जमा कर दी जाती है। जितने ज्यादा विजिटर आपकी साईट पर क्लिक करेंगे उतनी ही ज्यादा एडसेंस की इनकम होगी और एडसेंस आपको कमिशन देगा। जब आपके खाते में 10 डॉलर हो जाएँगे तो गूगल आपके पते पर 1 पिन नंबर भेज देगा ये पिन आपको अपने एडसेंस अकाउंट में verify करवाना होगा जिस से ये मालूम होगा की आपके द्वारा दिया गया पता सही है, फिर जब आप के खाते 100 डॉलर हो जाएँगे तो गूगल आपके पते पर आपकी रकम का चैक भेज देगा।
ऐडसेंस पर अकाउंट बनाने का तरीका
ऐडसेंस का खाता बनाने के लिए आपके पास GMail अकाउंट होना चाहिये, यदि आपके पास GMail अकाउंट नहीं है तो यहाँ क्लिक करके पहले अपना GMailअकाउंट बना ले। ऐडसेंस का खाता बनाना बहुत ही आसान है
ऐडसेंस का खाता बनाने का तरीका इस प्रकार है।
- सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करे।
- Sign Up बटन पे क्लिक करे।
- Yes, proceed to Google Account sign in पे क्लिक करे।
- अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले और sign in पे क्लिक करे।
- एक Application Form दिखाई देगा उसमे पूछी गई सारी जानकारी भरे और apply पे क्लिक करे। बाकी काम गूगल खुद करेगा।
- गूगल आपकी वेबसाइट को चैक करेगा, यदि आपकी साईट गूगल की पोलिसी के अनुसार पूरी हुई तो गूगल आपकी मेल आईडी पे सब्सक्रिप्शन लिंक भेज देगा, इसके बाद आप एडसेंस का प्रयोग कर सकते हो।
ये पोस्ट आपके लिए कितना फायदेमंद रहा इस पे अपना Comment जरुर दे। धन्यवाद........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें