3D Printer तकनीकी को ही बदलने वाला है, इस तकनीकी में 3d Printer द्वारा कम्प्यूटर से कोई भी सामान Paper पर नहीं बल्कि ठोस अवस्था में Print किया जा सकता हैा मानिये आप दुकान को कोइ मूर्ति पंसद करने गये और वह बहुत मॅहगी है, बस उसे Internet से Download कीजिये और 3d Printer से प्रिन्ट कमाण्ड दे दीजिये, कुछ ही समय में आपकी मनपसंद मूर्ति तैयार होकर आपके हाथ में होगी, यानी किसी भी सामान को दुकान से खरीदने के बजाय Print कर लोा
इस 3d Printer से किसी भी मशीन का स्पेयर पार्ट, खिलौने, ज्वैलरी, घरों के मॉडल, यहॉ तक कि भविष्य में मानव अंगों को भी बनाया जा सकेगा, अभी हाल ही में अमेरिका में 3d gun printer से एक गन को प्रिन्ट कर बनाया गया है, हालांकि इस गन के कुछ हिस्से जो 3D Printer से प्रिन्ट किये गये हैं वह प्लास्टिक के हैंा तो जरा सोचिये भविष्य में हम 3D Printer की मदद से क्या क्या प्रिन्ट कर पायेगेंा कुछ उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें