skip to main |
skip to sidebar
कैसे काम करता है 3D
3डी
वीडियो दो हिस्सों में बना होता है, एक लाल हिस्सा और एक नीला हिस्सा,
इस वीडियो को साधारण ऑखों से बिना 3D नहीं देखा जा सकता है। इस चश्मे को
लगाने पर हमारी Right ऑख को नीला रंग व Left ऑख को केवल लाल रंग दिखाई देता
है, चित्र या वीडियो जब स्क्रीन पर चलता है, तो लाल रंग के द़श्यों व
नीलें रंग के द़श्यों में कुछ अंतर रखा जाता है, यह अंतर इतने कम समय का
होता है कि हम इसको पकड नहीं पाते हैं, जब दोनों ऑखों एक ही द़श्य को दो
अलग अलग कोण से देखती है तो वह हमें त्रीआयामी आभास प्रदान करती है, यानी
3डी दिखाई देती है, जबकि यह सिर्फ तकनीकी का कमाल है।
दिये
गये चित्र पर क्लिक कर आप उसका प्रिन्ट आउट निकाल लीजिये और किसी मोटे
कार्डबोर्ड या पेपर पर चिपका लीजिये तथा बाजार से नीले और लाल रंग की
पॉलिथिन (यह आपको किसी भी बुकसेलर पर मिल जायेगी) खरीदकर, चश्मे के लेंस
के स्थान पर गौंद से लगा दीजिये और लीजिये हो गया आपका अपना 3D चश्मा
तैयार।

:-----------------------------:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें