
। लेकिन अब यू ट्यूब ने भारत में एक ऐसा फीचर लांच किया है जिसकी मदद से बिना इंटरनेट के आप अपने फोन में वीडियो देख सकते हैं। इससे आपका न सिर्फ डेटा पैक सेव होगा बल्कि वीडियो बफरिंग में टाइम भी नहीं लगेगा। मगर एक वीडियो को 48 घंटो तक ही देखा जा सकेगा यानी अगर आपने एक बार यू ट्यूब का नया बिना इंटरनेट वीडियो देखने वाला फीचर यूज़ किया जो इसके बाद वो वीडियों 48 घंटो तक ही वैलिड रहेगा।
यू ट्यूब के अनुसार भारत में टी-सीरीज, सारेगामा और यशराज फिल्म्स जैसे यूट्यूब चैनल का कंटेंट ऑफलाइन यूजर देख सकेगा। ऑफलाइन मोड में वीडियो देखने पर आपको वैसे ही विज्ञापन मिलेंगे जैसे ऑनलाइन मोड में मिलते हैं। यू ट्यूब के अनुसार हर महिने 5 बिलियन यू ट्यूब वीडियो भारतीय देखते हैं, अगर इसी तेजी से यू ट्यूब यूजर बढ़ते गए तो 2015 तक यू ट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा वीडियो कंटेंट वाला देश बन जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें