
| अथार्त इसमे हर बार आप एक नया ब्लॉग पोस्ट करते है जिसका पिछले ब्लॉग से कोई भी सम्बन्ध नहीं होता है |
इसमे ब्लॉग को हब , तथा ब्लॉगर को हबर कहा जाता है | इसमे आप जब भी कोई पोस्ट (अथार्त हब पोस्ट करते है तो उसके साथ ऑटोमेटिक Adsense के विज्ञापन जुड़ जाते है और जब भी कोई विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो जो आय होती वो सीधे आपके Adsense के अकाउंट मे जुड़ जाती है |
Hubpages मे आप Adsense की तरह ही AMAZON
, Ebay तथा Kontera के अकाउंट भी जोड़ सकते है, यानी आप Hubpages मे आप चार तरह से पैसा कमा सकते है |

Hubpages में क्या अच्छा है ?
- इससे आप बहुत आसानी से ऑनलाइन कमाई कर सकते है |
- इससे आप कई अनुभवी वेब लेखको से मिल सकते है जो आपको ऑनलाइन कमाई के कई अन्य तरीको के बारे में भी बताएँगे |
- आपके हब एक दिन (या ज्यादा से ज्यादा दो दिन ) में गूगल के खोज के प्रथम पेज पर आ जाते है |
- इस साईट का कन्वर्जन रेट (अथार्त विज्ञापन पर क्लिक का अनुपात ) बेहतर होता है |
Hubpages में क्या बुरा है ?
इसमें आप सिर्फ अंग्रेजी में ही हब पोस्ट कर सकते है ?
Hubpages से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें