शनिवार, 13 दिसंबर 2014

लिखो और कमाओ

मेरी पिछली पोस्ट में मैंने आपको hubpages के बारे में बताया था, जिसमे आप ६०० से ८०० वाक्य लिखकर adsense के द्वारा पैसे कमा सकते है | इस बारे मै और अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे  |


लेकिन इस बार में आपको एक अन्य साईट के बारे में बता रहा हूँ, जिसमे आप मात्र  २ से  ३ लाइन लिखकर भी पैसे कमा सकते है | इस साईट में आपको मात्र २ से ३ लाइन की प्रस्तावना ( आप जिस बारे में Top पोस्ट कर रहे है, उस बारे में २-३ लाइन ) तथा उस विषय से सम्बंधित साईट्स की लिंक देनी होती है | 

उदाहरण के लिए अगर आप विडियो गेम की साईट्स के बारे में पोस्ट करना चाहते है तो आपके टॉप का Title कुछ इस तरह होगा :- "Top 5 Video Game Sites", "Top 3 All Time Faviorate Video Games of PS3 or XBOX " यहाँ एक ख़ास बात यह है की आपकी पोस्ट के Titile में " Top " अपने आप जुड़ जाएगा, इसीलिए यहाँ पोस्ट को टॉप कहा जाता है |

यहाँ आप अपनी पोस्ट में खुद की साईट्स की लिंक भी दे सकते है (शर्त यह है की आपकी साईट अश्लील, जुआ तथा अन्य अवैधानिक चीजो के बारे में ना हो ) अगर आप कोई ब्लॉग लिखते है तो आप अपने "Top" का शीर्षक " Top 5 post of my blog" या इसी के सामान कोई अन्य शीर्षक भी रख सकते |


यानी  कमाई की कमाई और Blog की Backlink अलग से |


सबसे ख़ास बात यह है की यह साईट 5th Oct. 2010 को लॉन्च हुई है तथा इसे प्रशिद्ध साईट "SheToldMe" के निर्माता ने ही बनाई है इसलिए यह साईट बहुत तेजी से बढ रही है | जीतनी जल्दी आप इससे जुड़ेंगे उतना ज्यादा फायदा होगो क्योकि उतने ज्यादा लोगो को आपके बारे में पता चलेगा |


तो फिर इंतज़ार किस बात का आज इस साईट में अपना निशुल्क अकाउंट  बनाए :  निशुल्क अकाउंट बनाने के लिए यह क्लिक करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें