मंगलवार, 9 जून 2015

सिर्फ 30 सैकंड में चार्ज होगा मोबाइल

एक इजराइली कंपनी ने ऐसी तकनीक से लैस चार्जर बनाया है, जो मोबाइल को कुछ सैकंड्स में ही पूरी तरह चार्ज कर देगा। इसी तरह, इलेक्ट्रिक कार को यह एक मिनट में चार्ज कर सकता है। चार्जर को इस तरह से बनाया गया है कि यह कई हाई बैटरी डिवाइस को भी जल्द ही चार्ज करने में सक्षम है। नैनो डॉट्स पर बेस्ड यह इनोवेशन फोम की तरह काम करता है, जो पलभर में काफी पावर सोख कर खुद को चार्ज कर लेता है।
कंपनी का दावा है कि इससे महज 30 सेकंड में स्मार्टफोन को फुल चार्ज किया जा सकता है। यह स्लिम पावर बैंक बैटरी चार्जर 2016 तक बाजार में लॉन्च होगा। कंपनी स्टोरडॉट ने कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट की ओर से हुई थिंक नेक्स्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बैटरी चार्जर प्रोटोटाइप पेश किया था। इसके जरिए कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस4 स्मार्टफोन को 30 सेकंड में पूरी तरह से चार्ज करके दिखाया है। स्टोरडॉट ने नैनो डॉट के जरिए यह बैटरी बनाई है। यह डॉट दरअसल एक तरह के जैविक पेप्टाइड अणुओं से बने हैं, जो इलेक्ट्रोड की चार्जिग क्षमता को बढ़ा देते हैं। इसीलिए घंटों में चार्ज होने वाली बैटरी कुछ सेकंड में चार्ज हो रही है। फिलहाल इस टेक्नॉलॉजी से तैयारी बैटरी का आकार बड़ा है। इसे अभी मोबाइल में फिट नहीं किया जा सकता। लेकिन कंपनी इस पर भी काम कर रही है और 2016 तक ऐसी बैटरी बन जाएगी, जो मोबाइल में फिट हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें