मंगलवार, 9 जून 2015

बोल कर रास्ता बताएगा गूगल

गूगल अब भारतीय यूजर्स के लिए अपने गूगल मैप्स में एक नया फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर का लुत्फ भारत में सभी एंड्रॉयड और आईफोन, आईपैड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स उठा सकेंगे। गूगल के इस नए फीचर का नाम ‘लेन गाइडेंस’ है। इस फीचर की मदद से अब यूजर को जिस लेन में जाना होगा उसके बारे में वॉयस-गाइडेड इंस्ट्रक्शन मिलेगी। जिसमें उसे नेविगेशन मोड के दौरान बताया जाएगा कि उसे जिस लेन में वो है
उसी में आगे बढ़ना है या फिर दूसरी लेन से जाना होगा। मोबाइलों पर मौजूद गूगल मैप्स का ये नया फीचर भारत के 20 शहरों की मुख्य सड़कों के बारे में जानकारी देगा। जिन शहरों में ये नया फीचर काम करेगा उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चौन्नई, कोइंबटूर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, मैसूर, नागपुर, पुणे, सूरत, थिरूवनंतपुरम, वडोडदरा, विशाखापटनम शामिल हैं। इस नए फीचर की मदद से ड्राइवर्स को भारत के सभी मुख्य एक्सप्रेसवेज के साथ-साथ मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे की भी लेन गाइडेंस मिलेगी। साथ ही ड्राइवरों को अंग्रेजी व हिंदी में हर एक टर्न लेने की जानकारी वॉयस इंस्ट्रक्शन के जरिए मिलेगी। अपनी भाषा चुनने के लिए यूजर को हिंदी व अंग्रेजी में से एक भाषा का चयन करना होगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें