मंगलवार, 9 जून 2015

इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं को बढ़ावा

भारत में इंटरनेट की मजबूत पकड़ बनाने के लिए गूगल ने सोमवार को अपने इंडस्घ्ट्री पार्टनर्स के साथ मिलकर इंडियन लैंग्वेज इंटरनेट अलायंस (आइएलआइए) की घोषणा की। यह एक ऐसा ग्रुप है भारतीय भाषाओं के कंटेंट को ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
गूगल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन आनंदन ने कहा, इस नए पहल से वर्ष 2017 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्घ्या बढ़कर 500 मिलियन तक पहुंच जाएगी। गूगल ने हिंदीभाषी यूजर्स के लिए एक वेबसाइट  ूूूण्ीपदकपूमइण्बवउ भी लांच किया है। इस हिंदी प्लेटफार्म की मदद से इंटरनेट यूजर्स वेबसाइट, एप्स, वीडियो और ब्लॉग पर बेहतर हिंदी कंटेंट आसानी से खोज सकेंगे। भारत में अभी 200 मिलियन से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं और जल्द ही यह संख्या 500 मिलियन तक पहुंच जाएगी। हिंदी लैंग्वेज टूल इसमें काफी मददगार साबित होगी। इसकी सफलता चार खंभों पर आधारित है- एक्सेस, डिस्कवरिंग एबिलिटी, कंटेंट व इनोवेशन। फिलहाल गूगल ने 15 पार्टनर के साथ जुड़कर इंडियन लैंग्वेज मिशन को आगे ले जाने की ठानी है, इसमें आगे और पार्टनर के जुड़ने की संभावना है। सर्च इंचन हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं जैसे तमिल, मराठी और बांग्ला को भी लाने की सोच रहा है। गूगल ने हिंदी वॉइस सर्च की शुरूआत कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें